दर्द शायरी

Hindi Shayari


अपने दिल की भावनाओं, जज़्बातों को काव्य (poetry) में व्यक्त करने को ही शायरी कहा जाता है। इस पेज पर कई विषयों इश्क, हुस्न, जुदाई आदि पर बेहतरीन शायरी दी गई है (82 Topics till now)
हिंदी और उर्दू दोनों ही भारतीय भाषाओं में poetry या शायरी का इतिहास काफी पुराना है।  हिंदी शायरी (Hindi Shayari) से  भारतीय जनता का एक मज़बूत रिश्ता रहा है और शायरी हिंदुस्तानी दिलों के काफी नज़दीक रही है। दिल जब ख़ुशी से झूम उठे ! या फिर दर्द से कराहे दोनों ही हालत में इंसान शायरी में अपने जज़्बात बयान करता है। इश्क में शायरी और शायरी में इश्क न हो ऐसा मुमकिन ही नहीं है। हिंदुस्तानी हमेशा से ग़ज़ल हिंदी शायरी के दीवाने रहें हैं, मुशायरा, कवि सम्मलेन, कव्वाली सब शायरी के ही रूप हैं।
मिर्ज़ा ग़ालिब, इकबाल, मीर तक़ी मीर,ख्वाजा मीर दर्द, बाबर अली अनीस, सलामत अली दाबिर,मोहम्मद इब्राहिम ज़ोक, जोश, जिगर, फ़िराक़, फ़राज़, फ़ैज़ी आदि कुछ महान शायर हुए हैं जिनके कलाम को अवाम में आज भी पढ़ने की ललक है।

बॉलीवुड में हिंदी शायरी (Hindi Shayari), हिंदी दर्द शायरी का बहुत इस्तेमाल हुआ जिसे खूब लोकप्रियता मिली, पचास वर्ष पुराने फ़िल्मी गीत और ग़ज़लें आज भी शोक से सुने जाते हैं, यह हिंदी शायरी (Hindi Shayari) का ही कमाल है।
फेसबुक और व्हाट्सप्प आ जाने के बाद हिंदी शायरी का उपयोग और बढ़ गया है। दो लाइन के शेर में अपनी बात कहने का चलन फेसबुक और व्हाट्सप्प पर बढ़ता जा रहा है।

अगर आप भी अपने जज़्बात हिंदी शायरी के ज़रिये अपनों तक पहुचना चाहतें हैं तो इस पेज पर आपका स्वागत है ! इस पेज पर हम, फेसबुक और व्हाट्सप्प पर शेयर करने के लिए, कुछ चुनींदा अच्छे शेर यहाँ प्रस्तुत कर रहें हैं जिन्हे आप अपने दोस्तों को भेज सकते हैं।
अन्य वेबसाइटों पर शेर इंग्लिश फोंट्स में दिए जातें हैं और उन्हें विषयवार व्यवस्थित नहीं किया जाता है। यहाँ नेट इन हिंदी डॉट कॉम पर हम यह कोशिश करते हैं, की केवल हिंदी फोंट्स में हिंदी शायरी प्रस्तुत करें और उन्हें अलग अलग विषयवार व्यवस्थित भी करे। 
नीचे दी गयी लिंक्स पर क्लिक करके आप दोस्ती शायरी, sad shayari, तन्हाई शायरी, बेवफाई शायरी आदी को आसानी से पढ़ सकतें हैं।  तो कुछ भी मिस मत कीजियेगा, जल्दी से कोई अच्छा सा शेर ढूंढकर अभी अपने फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सप्प पर शेयर कर दीजिये ! फिर देखिये आपको कितने लाइक्स और रिटवीट्स मिलतें है !
***
300×600

Comments