15 अगस्त पर शायरी लिखना और बोलना बहुत बड़ी बात है। हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि हम अपने लफ्जों का सही इस्तेमाल करें ताकि इसमें देशभक्ति और वतन प्रेम की भावना झलके। शहीदों पर शायरी और देशभक्ति पर शायरी हम 15 अगस्त की शायरी में इस्तेमाल कर सकते हैं। हम सभी लोगों को यह वतन पर शायरी सुनकर बहुत ही अच्छा लगता है। हम में से तो कितने बच्चे 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर कविता तक लिख डालते हैं, जो की बहुत ही अच्छी बात है। हम चाहे तो स्वतंत्रता दिवस पर गीत भी लिख सकते हैं जो कि अधिकतर गांवों और कस्बों में इस महत्वपूर्ण दिन के अवसर पर गाया जाता है।
❤
जमाने में मिलते हैं आशिक कई, जमाने में मिलते हैं आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में लिपट कर सोने में सिमटकर नोटों में लिपट कर सोने में सिमटकर मरे हैं कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता|
❤
फना होने की इजाजत ली नहीं जाती फना होने की इजाजत ली नहीं जाती
यह वतन की मोहब्बत है जनाब यह वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ के की नहीं जाती|
❤
कुछ नशा तिरंगे की आन का है कुछ नशा मातृभूमि की शान का है हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा नशा ये हिंदुस्तान की शान का है|
❤
इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने ऐसे तिरंगे को दिल में हमेशा बसाए रखना|
❤
सुंदर है जग में सबसे नाम भी न्यारा है जहां जाति भाषा से बढ़कर देश प्रेम की धारा है निश्चय पवन प्रेमपूर्ण और विशाल हृदय वाला है वह भारत देश हमारा है वह भारत देश हमारा है|
❤
ए मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा यह शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर ना आए|
❤
मैं भारत देश का हरदम अमित सम्मान करता हूं यहां की चांदनी मिट्टी का गुणगान करता हूं मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की तिरंगा हो कफ़न मेरा बस यही अरमान रखता हूं |
❤
गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा चमक रहा आसमान में देश का सितारा आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा|
Comments
Post a Comment