स्वतंत्रता दिवस पर शायरी 2018 – Shayari on 15 August Independence Day in Hindi for WhatsApp & Facebook with Images
स्वतंत्रता दिवस २०१८: भारत के लिये 15 अगस्त महज़ एक तारिक ही नहीं बल्कि एक विशेष दिन है| हर साल भारत में 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस के रूप में बहुत भव्य अंदाज़ में मनाया जाता है| इसी दिन सनं 1947 में भारत वीरो की देश के प्रति कुर्बानी रंग लाइ थी और भारत को अँगरेज़ शाशन से स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी| इस दिन को पूरे भारत के हर राज्य व सहर के स्कूलों, विद्यालयों तथा बहुत से विशेष स्थानों में भक्ति भावन से मनाया जाता है और ध्वजा रोपण होता है| आज के इस पोस्ट में हम आपको shayari on 15 august independence day in hindi, shayari of independence day, 15 august shayari in english, independence day shayari in hindi, स्वतंत्रता दिवस शायरी, independence day shayari urdu, independence day shayari download, 15 august independence day shayari, साहरी, स्टेटस, एसएमएस, एसएमएस हिंदी फॉण्ट, हिंदी, ओरिया, ओड़िया, बंगाली, गुजराती, और उर्दू जिसे आप अपने दोस्तों या परिवार वालो के साथ WhatsApp, Facebook, Instagram व Messenger इंस्टाग्राम आदि पर सेंड कर सकते हैं
स्वतंत्रता दिवस पर हिंदी शायरी
क्यों मरते हो यारों सनम बेवफा के लिए, जो कभी नहीं देगी अपना दुप्पटा तुम्हारे कफन के लिए मरना है तो मरो अपने वतन के लिए कम से कम तिरंगा तो मिले जायेगा कफन के लिए…
15 August Par Shayari
संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे,
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे
हम मिलजुल के रहे ऐसे की
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे…
Happy Independence Dayमेरे देश का मान हमेशा यूँ ही बनाये रखूँगा,
दिल तो क्या जान भी इस पर निछावर कर दूंगा,
अगर मिले एक भी मोका देश के काम आने का
तो बिना कफ़न के ही देश के लिए सो जाऊंगा…वतन हमारा मिसाल है मोहब्बत की,
तोड़ता है दीवारें नफरत की,
ये मेरी खुश नसीबी है जो मिली जिन्दगी इस चमन में…
और भुला न सके कोई भी इसकी खूशबु सातों जनम में…आजादी की कभी शाम नही होने देंगे,
शहीदों की क़ुरबानी बदनाम नही होने देंगे,
बची हो जो एक बूंद भी लहू की,
बची हो जो एक बूंद भी लहू की,
तब तक भारत माता का आंचल निलाम नही होंगे देंगे|Pandra August Par Shayari
इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना,
इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू लेकर की है जिसकी हिफ़ाजत हमने,
ऐसे तिरंगे को दिल में हमेशा बसाए रखना|Shayari on 15 August in Hindi
में भारत वर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ,
यहाँ कि सुनहरी मिट्टी का गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नही है, स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने कि
तिरंगा हो कफ़न मेरा बस यही अरमान रखता हूँ…Shayari On Independence Day in Hindi language
इन शायरियों family members, college friends, teachers, neighbours, classmates, dost, relatives, Best Friends, Couples, Him/her, Husband/Wife, friends, Girlfriend/Boyfriend, GF/BF, Sister/Brother, Mother/father, Mom/Dad, whatsapp groups व college friends आदि के साथ whatsapp groups, facebook व instagram पर अवश्य share करें|

मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ,
वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ !!
क्यु पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा पाकिस्तान का ,
Comments
Post a Comment