भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार 26 अगस्त को मनाया जाएगा। यह त्यौहार हर हिन्दू कैलेंडर के अनुसार श्रवण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है जिसमें भाई अपने बहन को रक्षासूत्र बांधती है और उसकी लंबी उम्र की कामना करती है। इसके बदले में भाई अपनी बहन की रक्षा का बचन देता है। रक्षाबंधन को राखी, कजली आदि नामों से जाना जाता है। इस त्यौहार को लेकर देश अलग-अलग भागों में अलग अलग मान्यताएं हैं। पंडितों के अनुसार राखी बांधने का मुहूर्त: 26 अगस्त को शुभ मूहुर्त सुबह 5:59 बजे से शाम 5:25 बजे तक है। इस मौके पर अपनों को शुभकामना संदेश भेजने का भी चलन है।
लोग फेसबुक पर या वॉट्सएप स्टेटस पर पोस्ट या रक्षबंधन से जुड़े शुभकामना संदेश शेयर कर रहे हैं। इसी को देखते हुए हम आपके लिए कुछ चुनिंदा शुभकामना संदेश यहां लेकर आए हैं जिनसे आप अपनों शुभकामनाएं दे सकते हैं -
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता
*****
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है, मेरी बहना
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है, मेरी बहना
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है, मेरी बहना
वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार
Comments
Post a Comment