Happy Raksha Bandhan Shayari 2018 Quotes Sms in Hindi

भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार 26 अगस्त को मनाया जाएगा। यह त्यौहार हर हिन्दू कैलेंडर के अनुसार श्रवण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है जिसमें भाई  अपने बहन को रक्षासूत्र बांधती है और उसकी लंबी उम्र की कामना करती है। इसके बदले में भाई अपनी बहन की रक्षा का बचन देता है। रक्षाबंधन को राखी, कजली आदि नामों से जाना जाता है। इस त्यौहार को लेकर देश अलग-अलग भागों में अलग अलग मान्यताएं हैं। पंडितों के अनुसार राखी बांधने का मुहूर्त: 26 अगस्त को शुभ मूहुर्त सुबह 5:59 बजे से शाम 5:25 बजे तक है। इस मौके पर अपनों को शुभकामना संदेश भेजने का भी चलन है।
लोग फेसबुक पर या वॉट्सएप स्टेटस पर पोस्ट या रक्षबंधन से जुड़े शुभकामना संदेश शेयर कर रहे हैं। इसी को देखते हुए हम आपके लिए कुछ चुनिंदा शुभकामना संदेश यहां लेकर आए हैं जिनसे आप अपनों शुभकामनाएं दे सकते हैं -
Raksha Bandhan Ki Shayari - Rakhi Shayari
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता
**Raksha Bandhan Shayari In Hindi***
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है, मेरी बहना
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है, मेरी बहना
Rakhi Shayari In Hindi
वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार

Comments