Husband Wife Jokes in Hindi2

Husband Wife Jokes in Hindi 2

  • बीवी : आप सुलेमान की बीवी के जनाज़े पर नहीं गए ?
  • पति : किस मुँह से जाऊँ तीसरी बार बीवी के जनाज़े में बुला रहा है और मैं उसे एक बार भी नहीं बुला सका 😉😂😉😂😉
  • एक आदमी डॉक्टर के पास गया
  • डॉक्टर: आपको आराम की ज़रूरत है , नींद की गोली दे रहा हूँ , अपनी बीवी को खिला देना 😂😉😂
  • एक प्रश्न : पत्नी क्या है ?
  • उत्तर : पत्नी उस शक्ति का नाम है जिसके घूरने भर से देखने पर टिंडे की सब्ज़ी में पनीर का स्वाद आने लगता है 😂😉😂
  • पत्नी : अजी सुनते हो ? अगर मैं वक़्त होती तो लोग मेरी कितनी कदर करते है न 😇😇?
  • पति : लोग तुम्हे देख कर डर जाते 😎😎
  • पत्नी : डर क्यों जाते ? 😈 😈
  • पति : लोग कहते देखो बुरा वक़्त आ रहा है 😉😂😉😂😉
  • एक बॉस ने अपने नए ऑफिस में एक कैलेंडर टाँगा
  • ” I am the Boss , Don’t Forget and remain in your limits”
  • जब बॉस लंच से वापिस आया तो टेबल पर एक नोट देखा उसमें लिखा था “आपकी बीवी का फ़ोन आया था बहुत गुस्से में थी और कह रही थी आपको कह दे की जो कैलेंडर वो घर से लाये हैं वो शाम को वापिस ले आये 😂😉😂
  • पति अपने दोस्त से : यार मेरी पत्नी बहुत खर्चीले स्वभाव की हो गई है , आये दिन कभी 1000 कभी 2000 मांगती रहती है 😈😈
  • दोस्त : तुम्हारी पत्नी इतने पैसों का करती क्या है ? 😮😮
  • पहला दोस्त : क्या पता ? मैंने कभी दिए ही नहीं 😂😉😂
  • पत्नी : अगर मेरी किसी राक्षस के साथ भी शादी हो जाती तो भी मैं इतना दुखी न होती जितनी तुम्हारी साथ हूँ 😈😈😈
  • पति : पगली 😇😇!! खून के रिश्तों में कहाँ शादी होती है 😂😉😂
  • पत्नी तैयार होकर अपने पति से पूछती है : कैसी लग रही हूँ मैं ? 😇
  • पति : कसम से दिल तो कर रहा है कि तुझे पाकिस्तान फेंक आऊँ 😎😎
  • पत्नी : क्या मतलब ? 😈
  • पति : बम लग रही है बम 😉😂😉😂😉😂
  • पहला दोस्त : यार ये शादी का क्या मतलब होता है ?
  • दूसरा दोस्त : धूमधाम से खुद की सुपारी देना 😂😂😂
  • नेहा : कल तुम किट्टी पार्टी में क्यों नहीं आयी ?
  • दीपिका : यार कल मेरी BMW नहीं आई थी इसलिए
  • नेहा : BMW ??😮😮😮😮😮😮😮😮😮
  • दीपिका : बर्तन मांजने वाली 😉😂😉😉😂😉
  • संजू : यार, तू कल इतना दुखी क्यों था?
  • राहुल : मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए मुझसे 5,000 रुपये लिए थे।
  • संजू : लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहा है?
  • राहुल : मेरी पत्नी वही साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है 😉😂😉😂😉😂😉😂

Comments