यादव ऐटिटूड स्टेटस इन हिंदी 2019 -shayarilpm

      यादव ऐटिटूड स्टेटस इन हिंदी

यह स्टेटस यादव भाइयों के लिए है जो की firozabad, shikohabad, etawah, etah, mainpuri, kasganj, Agra, saifai, Meerut, UP, Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir, Bihar, Chhattisgarh, Delhi, Gujarat, Haryana, Jharkhand, Karnataka, mumbai, pune, Maharashtra, Meghalaya, Madhya pradesh, Punjab, Rajasthan, Tamil Nadu, Uttarakhand, Uttar Pradesh से हैं




Share on Whatsapp


#यादव होने का अर्थ है 1000 मनकों में
अलग चमकने वाला #हिरा
धमकियाँ तो डरपोक लोग देते है, हम तो #यादव है..
सीधा धमाका करके, दहशत फैलाते हैं…!!
कुंडली में #_Shani, मन में #_Money और
#_यादव से #_Dushmani तीनों #_Hanikarak है.


यादव स्टेटस इन हिंदी ऐटिटूड


#यादव हैँ हम
बुरे वक्त मेँ घबराते नहीँ,
बल्कि उसको अच्छा बनाने का
दम ओर होँसला दोनो रखते हैँ..
चिर के बहा दो लहू दुश्मनों के सीने का,
यही तो अंदाज है #यादव होकर जीने का..!
#यादव कन्हैया के दीवाने है.
तान के सीना चलते है,
ये द्वारकाधीश का जंगल है,
यहाँ शेर मुरलीधर के पलते है.


      यादव स्टेटस 2019


#यादव अपने दुश्मनों,
के बीच ऐसे रहता है,
जैसे 32 दातों के बीच जीभ,
मिलता सबसे है दबता किसी से नहीं.
#यादव होने का गुरुर उन्हें क्या मालूम,
जो छत पे बैठ के यादव की #बारात देखते हैं.

यादव ऐटिटूड स्टेटस इन हिंदी 2019 -shayarilpm
यादव ऐटिटूड स्टेटस इन हिंदी 2019 -shayarilpm
बेटा सबसे पँगा लेना पर हम #यादवों से पँगा मत लेना नही तो जनता हैं ना,
बस इतना ही काफ़ी हैं…..


यादव पर शेर


सबसे दिलदार और दमदार है #यादव,
रण भुमि मे तेज तलवार है #यादव,
पता नही कितनो का जान है #यादव,
सच्चे प्यार पर कुर्बान है #यादव,
यारी करे तो यारो के यार है #यादव,
दुश्मन के लिए तुफान है #यादव,
तभी तो दुनिया कहती है,
बाप रे बाप खतरनाक है #यादव.
जय हो यदुवंशी दीवाना
अन्दाज़ से न नापिये किसी इंसान की हस्ती को,
ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे हुआ करते हैं. #YaDav_Brand


यदुवंशी स्टेटस



Share on Whatsapp



आज 100 में है कल चर्चा हज़ारों में होगी,
नाम लोगों के दिल-ओ-दिमाग़ में है,
कल फोटो अखबारों में होगी.. #जय_यदुवंशी
#Yadav की स्टाइल और #Ahir लूक देखकर अच्छे अच्छे डर जाते हैं,
क्यूंकी #India में #Fogg नहीं #Yaduvanshi का खौफ चलता है.
Share on Whatsapp

#यादव वो नहीं, जो दुनिया को सलाम करेंगे,
#यादव तो वो है, जिसे एक दिन दुनिया सलाम करेगी.

Share on Whatsapp
#यादव नाम ही #काफी है,
तेरी #सरकार में #खौफ के लिए,
#यादव खुद आ गए तो #आतंक मच जायगा ।।

Yadav ki shayari

हम #सल्तनत देख कर दोस्ती नहीं करते
और #परिणाम सोचकर दुश्मनी नहीं करते !!
#यादव #यदुवंशी
यादव_यादव चिल्लाने का #शोक नही है #हमें…
हमारा #अंदाज_देखकर_ही लोग #कह देते है…
ये भाई ????#यादव???? है…
#Proud_to_be_yadav????

यादव की शायरी इन हिंदी

#यादव का इतिहास मिटाना #नामुमकिन है….
क्योंकि यह #कलम से नहीं,,,✍
बल्कि #तलवारों से #लिखा गया है….
जब तक माथे पर लाल रंग नहीं लगता
#यादव किसी को तंग नहीं करता,
सर चढ़ जाती है ये दुनिया भूल जाती है कि
#यादव की तलवार को कभी जंग नहीं लगता !!

यादव शायरी खतरनाक

हम #यादव भी #शरीफ बनकर #जीना चाहते है,
पर..#शराफत से अपना ❸❻ का #आकडा है,,
#बाहुबली_यादव
यादव जब दोस्ती करते है तो अफ़साने लिखे जाते है,
और जब दुश्मनी करते है तो तारीखें लिखी जाती है !!


Comments