Love Shayari Hindi Love Wallpepar and shayari Hindi लव शायरी हिन्दी में गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के लिए
Love Shayari
दोस्तों प्यार इस दुनिया मे भगवान द्वारा बनाई गयी सबसे खूबसूरत चीज़ है। प्यार का रिश्ता हर रिश्ते से बढ़कर होता है। यह सिर्फ़ एक एहसास और महसूस किया जाने वाला रिश्ता है। जब किसी को किसी से प्यार होता है तो वो दुनिया के सभी बंधनो से ऊपर उठकर उस इंसान के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है। ये जरूरी नहीं है कि हम जिसे प्यार करते है वो हमेशा हमारे साथ ही रहे या फिर वो भी हमे बदले में प्यार ही दे।
Share on Whatsapp
प्यार तो क़ुदरत का दिया हुआ एक अनमोल तोहफ़ा है जिसे पाने वाला व्यक्ति इसे महसूस करते हुए इसे दुनिया की सबसे बड़ी अमानत समझता है। सच्चा प्यार किसी दो इंसान के दिलों के मिलने को माना जाता है, जो कि शारिरिक तथा भौतिक इच्छाओं से कोसो दूर होता है।
Share on Whatsapp
![]() |
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है. वो अपना
हो न हो…दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है।
|
![]() |
ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम है, मोहब्बत के लिए, फिर एक दूसरे से रूठकर वक़्त गँवाने की जरूरत क्या है।
|
![]() |
ये न सोचा कभी हमने
कि हमने दोस्तों’ से लिया क्या है कि हमने उनको दिया क्या है !
Share on Whatsapp
|
![]() |
दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है,
बातें करने का अंदाज हुआ करता है, जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती, सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है! |
![]() |
Share on Whatsapp
न जिद है न कोई गुरूर है हमे,
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे, इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
Share on Whatsapp
सजा जो भी हो मंजूर है हमे।
Share on Whatsapp
|
![]() |
काश मेरे होंठ तेरे होंठों को छू जाए
देखूं जहा बस तेरा ही चेहरा नज़र आए हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा |
![]() |
कर दे नज़रे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ, दीवाना हूँ तेरा ऐसा, कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ, |
![]() |
#Love आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा, जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी.
Image Love
|
![]() |
किसी की जिंदगी सिर्फ दो वजह से बदलती है,
एक कोई बहुत खास इंसान उसकी जिंदगी में आ
जाये, दूसरा कोई बहुत खास इंसान उसकी जिंदगी से
चला जाये।
wallpepaer love
|
![]() |
जो लड़की आपकी बात सुन कर, आपको पागल
कहती है ना वही आपसे सच्ची मोहब्बत करती है।
|
![]() |
नहीं बस्ती किसी और की सूरत अब इन आँखों में
काश की हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता । |
![]() |
पलको से आँखो की हिफाजत होती है
Share on Whatsapp
धडकन दिल की अमानत होती है ये रिश्ता भी बडा प्यारा होता है कभी चाहत तो कभी शिकायत होती है |
![]() |
मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है…
Share on Whatsapp
मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है।
दुनिया मे मोहब्बत आज भी बरकरार है..
क्योंकि एकतरफा प्यार अब भी वफादार है।
Share on Whatsapp
तुम्हारी फिक्र है मुझे इसमे कोई शक नही,
तुम्हे कोई और देखे किसी को ये हक नही।
Share on Whatsapp
|
![]() |
माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये, दिल की क्या औकात आपके सामने, हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये!
Share on Whatsapp
|
![]() |
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है!
Share on Whatsapp
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है! पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से, |
![]() |
Share on Whatsapp
मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही,
Share on Whatsapp
ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो, सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही! |
![]() |
आपको याद करना मेरी आदत बन गई है,
आपका खयाल रखना मेरी फितरत बन गई है, आपसे मिलना ये मेरी चाहत बन गई है, आपको प्यार करना मेरी किस्मत बन गई है।
Share on Whatsapp
|
![]() |
तेरे बिना टूट कर बिखर जायेंगे,
तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे, तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे, तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे। |
![]() |
किसी ने पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो, मैने कहा दिल तोड़ना पड़ता है, लफ्जो को जोड़ने से पहले।
|
![]() |
उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ,
सामने न सही पर आस-पास हूँ, पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे, मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ! लव शायरी हिन्दी में गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के लिए |
![]() |
दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे, वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का, और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे! |
![]() |
आ जाओ किसी रोज़ तुम तो तुम्हारी रूह मे उतर जाऊँ !
साथ रहूँ मैं तुम्हारे ना किसी और को नज़र आऊँ ! चाहकर भी मुझे कोई छू ना सके मुझे कोई इस तरह ! तुम कहो तो यूं तुम्हारी बाहों में बिखर जाऊँ ! |
![]() |
खुश नसीब होते हैं बादल,
जो दूर रहकर भी ज़मीन पर बरसते हैं, और एक बदनसीब हम हैं, जो एक ही दुनिया में रहकर भी मिलने को तरसते हैं. |
![]() |
दिल से तेरी निगाह जिगर तक उतार गई, दोनो को एक आडया मेी रज़ामंद कर गयी.
|
![]() |
हर दर्द की दवा हो तुम,
आज तक जो मांगी मेरी एक लौटी दुआ हो तुम, तुम्हे मिलने की तमन्ना नहीं उठती कभी, क्यूंकि जो हर वक़्त साथ रहती है वो हवा हो तुम. |
![]() |
आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो, अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो, आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो.
Share on Whatsapp
|
Sad Love Image and shayri
![]() |
साल तो हर साल बदलेगा पर तुम्हारे लिए मेरा प्यार नही बदलेगा।
मेरे खुश रहने के लिए बस इतना ही काफी है कि तुम हमेशा मेरे पास रहो।
तरस जाओगे मेरे लब से एक भी बात सुनने को प्यार की बात तो दूर हम
तुमसे शिकायत भी नही करेंगे।
Share on Whatsapp
बहुत खुशनसीब होते हैं वो लोग जिनके हाँथ में मिलने के बाद बिछड़ने की
लकीर नही होती है।
|
![]() |
अगर तुम्हें याद करने का कोई मीटर होता तो सबसे ज्यादा बिल हमारा ही
आता।
जब से तुम्हे देखा है किसी और को देखने का मन ही नही करता।
कोई नही था, कोई नही होगा, तुमसे ज्यादा मेरे दिल के करीब।
|
![]() |
जरूरी नही की रिलेशनशिप ही हो कुछ लोगो की दोस्ती भी प्यार से बढ़कर होती है।
वक्त की यारी तो सब करते हैं मजा तो तब है..जब वक्त बदल जाये लेकिन यार न बदले।
Share on Whatsapp
|
![]() |
आपका वक्त कितना भी मुश्किल क्यो न आ जाये, लेकिन सच्ची मोहब्बत करने वाला कभी आपका साथ नही छोड़ेगा।
रिश्तों को गलतियां उतना कमजोर नही करती जितना कि गलतफहमियां कर देती हैं।
|
![]() |
मुस्कुराते हुए ज़िन्दगीं में आगे बढ़ने का निर्णय लीजिये, यही आपके प्यार की सच्ची जीत होगी।
Share on Whatsapp
इसी क्रम में आज हम आपके लिए कुछ दर्द भरी शायरियाँ और क़ोट्स लेकर आये है जिसके माध्यम से आप अपने दिल के बोझ को हल्का कर सकते है। इन शायरियों के माध्यम से हमारा प्रयास आपके दिल के दर्द को कम करना है। इसलिए आप इन शायरियों को ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ शेयर करें ताकि आपके साथ ही इसका फायदा आपके दोस्तों को भी मिल सके।
|

































best
ReplyDelete