Shayari: Image: शायरी, Shayari in Hindi, इरशाद, Love Shayari in Hindi
एक तेरे न रहने से बदल जाता है सब कुछ
कल धूप भी दीवार पे पूरी नहीं उतरी |
जिंदगी में प्यार क्या होता है वो उस शक्श से पूछो
जिसने दिल टूटने के बाद भी प्यार किया हो |
जिस जगह जाकर कोई वापस नहीं आता
जाने क्यों आज वहां जाने को जी चाहता है |
ये ज़िंदगी हमे भी बहुत प्यारी है,
लेकिन फिर क्यों ऐसा लगता है, के तेरे विन ये हमारी नही है। |
मेरे दिल का दर्द किसने देखा है
मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है हम तन्हाई में बैठे रोते हैं लोगो ने हमे महफ़िल में हँसते देखा है |
उसकी मोहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब था
अपना भी न बनाया और किसी और का होने भी न दिया |
रो दूं सामने गर तुम्हारे, तो समझ जाना तुम,
मेरी बर्दाश्त की वो आखिरी हद थी |
मजबूरी में जब कोई जुदा होता है
जरुरी नहीं की वो बेवफा होता है दे कर आपकी आँखों में आंसू अकेले में आपसे भी ज्यादा रोता है |
उन जख्मो को भरने में वक़्त लगता है
जिनमे शामिल हो अपनों की मेहरबानियां |
रुला कर उसने कहा अब मुस्कुराओ और हम भी मुस्कुरा दिए
क्यूंकि सवाल हंसी का नहीं उसकी ख़ुशी का था Top Shayari top 22 Shayari super Shayari mast Shayari best Shayari In Hindi |
हम अपनी रूह तेरे जिस्म में ही छोड़ आये
तुझे गले से लगाना तो एक बहाना था |
तन्हा रहना तो सीख लिया, पर खुश ना कभी रह पायेंगे, तेरी दूरी तो सह लेता दिल मेरा, पर तेरे प्यार के बिन ना जी पायेंगे
|
हम न पा सके तुझे मुद्दतो से चाहने के बाद
और किसी ने अपना बना लिया तुझे चंद रश्मे निभाने के बाद Top 10 shayari (हिंदी शायरी) love and sad image download |
कुछ न था मेरे पास खोने को
तू मिला तो डर गई हूँ मैं |
क्यों नहीं महसूस होती उसे मेरी तकलीफ
जो कहता था तुम्हे बहुत अच्छे से जानता हूँ |
सोचती थी मैं रह नहीं पाऊँगी तेरे बगैर
देखो तुमने ये भी सीखा दिया मुझको Top 10 Image sad Shayari love Sad love Shayari दर्दएदिल sad love Very sad wallpaper |
मत पूछो ये इश्क़ कैसा होता है
बस जो रुलाता है उसी को गले लगा कर रोने को जी चाहता है |
मोहब्बत कितनी भी सच्ची हो,
बिना दर्द के नही की जा सकती. |
घायल कर के मुझे उसने पूछा, करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे…?
लहू-लहू था दिल मगर होंठों ने कहा … बेइंतहा…बेइंतहा। लव शायरी || LOVE SHAYARI HINDI Download |
बिना आवाज किए रोना…
रोने से ज्यादा दर्द देता है |
Comments
Post a Comment