Top Shayari Hindi Shayari Hindi All Shayari super Shayari mast Shayari love Shayari sad Shayari
Sad, very sad' shayari, super shayari sad mast shayari'

बस ताल्लुकात ही ना रहे तुझसे , #मोहब्बत तो तुझसे आज भी करते है ,
Share on Whatsapp

कुछ लोग जाहिर नहीं करते है, लेकिन परवाह बहुत करते है ,

तुम #याद नहीं आते ,तुम याद रहते हो ,
Share on Whatsapp

यादें रह जाते है याद करने के लिए , और वक़्त सब लेकर गुजर जाता है ,
लोगों के चेहरे मत जाना ,
चेहरे से बड़ा कोई नकाब नहीं होता है

कुछ रिश्ते बहुत रूहानी होते है , अपनेपन का शोर नहीं मचाया करते है ,
उनके जाने की गुजारिश, हमारी रोकने की जिद्द ,
इस बिच की वो ख़ामोशी इश्क़ है ,
याद बनकर जो तू मेरे साथ रहती है ,
तेरे इस एहसान का सौ बार शुक्रिया ,
रात को कह दो कि ज़रा धीरे से गुजरे ,
काफी मिन्नतों के बाद आज दर्द सो रहा है ,
किसी ने क्या खूब कहा है ,
अकड़ तो सब में होती है,
झुकता वही है जिसे रिश्तों की फ़िक्र होती है ,

मत खोल मेरी किस्मत की किताब को हर उस शख्श ने दिल को दुखाया है जिस पर मुझे नाज़ था
Share on Whatsapp
कोई रंग नहीं होता बारिश के पानी में ,
फिर भी फ़िज़ा को रंगीन बना देता है,
मुद्दतो बाद मुलाकात हुई तो एहसास हुआ ,
हम दोनों वही थे बस वक़्त बदल गया था ,
कौन बनता है यहाँ किसी का ,
आप अपनी ही मिशाल ले लो,
उसे इश्क़ था मुझे आज भी है
Share on Whatsapp
में पागल ही भला ,
मुझे ना समझाये कोई ,
जिन रिश्तों को आपकी मौजूदगी से परहेज़ होने लगे तो ,
वह से मुस्करा कर चले जाना ही बेहतर होता है ,
किस मुँह से सुलह करू ,
झगड़ा भी तो नहीं हुआ है,
ख़ामोशी से भी नेक काम होते है ,
मैंने देखा है पेड़ को छाँव देते हुए ,
बहुत ख़ास हो तुम ,
जिक्र हर बार जरूरी तो नहीं ,
बदलना कौन चाहता है ज़नाब ,
लोग यहाँ मजबूर कर देते है बदलने के लिए ,
मैंने अपनी ज़िंदगी में सारे महंगे सबक सस्ते लोगों से ही सीखे है
तुम सोच भी नहीं सकते ,
हम कितना सोचते है तुम्हे ,
भूलना सीखिए जनाब ,
एक दिन दुनिया भी वही करने वाली है ,
खुद ही पागल करती हो ,
फिर कहती हो पागल हो ,
Share on Whatsapp
देर से गूंजते सन्नाटे ,
जैसे हमको पुकारता है कोई ,
Share on Whatsapp
दिल बड़ा होना चाहिए ,
बातें तो सब बड़ी बड़ी करते है ,
एक ख्याल है ,
ख्याल ही है शायद ,
लिखते है सदा उन्ही के लिए ,
जिन्होंने हमें पढ़ा ही नहीं ,
Share on Whatsapp
बहुत से रिश्ते इसलिए ख़त्म हो जाते है ,
क्योंकि
एक सही बोल नहीं पाता ,
दूसरा सही समझ नहीं पाता ,
दुनिया में अगर कुछ छोड़ने जैसा है तो दूसरो से उम्मीद छोड़ दो ,
समय कई जख़्म देता है इसलिए घडी में फूल नहीं काटे होते है ,
चुप थे तो चल रही थी जिंदगी लाजवाब ,





तुम #याद नहीं आते ,















Comments
Post a Comment