Deepawali Blessings in Hindi दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं भरी शायरी

     Deepawali Blessings in Hindi दीपावली की                     हार्दिक शुभकामनाएं भरी शायरी

Happy Diwali Shayari 2019 Wishes SMS Greetings, Diwali Quotes in Hindi with Pictures कार्ड, त्योहार की बातें दिल को छू लेने वाली कविताएँ, मजेदार दीपावली संदेश, हिंदी में हैप्पी दिवाली एसएमएस, हिंदी में हैप्पी दिवाली शायरी, हिंदी में दीवाली की शुभकामनाएँ। इस वर्ष दीपावली तिथि 27 अक्टूबर 2019।



आज फिर से प्रकाश की अंधकार पर जीत होगी
दीपो की माला से सजती ये धरती,
एक नयी दुल्हन सी शोभित होगी,

सुने पड़े किसी कोने को भी आज अपने होने का एहसास होगा
उसको भी तो आज की रात किसी दीये का इंतजार होगा

हर घर में उजाला, हर गली में उल्लास होगा
गणेश जी की होगी पूजा, लक्ष्मी जी का श्रँगार होगा

छोटा हो या बड़ा सबमे उमंग और उत्साह होगा
सुनकर सजती बालाओं को अपने पतिओं का इंतजार होगा

आज की रात तो आसमान भी धरती का दीदार करता होगा,
खूब मनाओ खुशियाँ जी भर ये मत सोचो कल क्या होगा

एक साल में एक बार ही आता ये त्यौहार निराला,
मधुशाला की सेर लगाओ, पी आओ मस्ती का प्याला






“ हो मुबारक ये त्यौहार आपको दीपावली का
ज़िन्दगी का हर पल मिले आपको खुशहाली का

प्यार के जुगनू जले, प्यार की हो फुलझड़िया
प्यार के फूल खिले, प्यार की हो पंखुड़िया

प्यार की  बंसी बजे,  प्यार  की हो शहनाईया…
खुशियो के दीप जले, दुःख कभी न ले अंगड़ाईयां ”

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले
दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे
पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले

दीपक की ज्योति से आपको जीवन में उजाला मिले
दिवाली की मिठाईयों से ज्यादा रिश्तो में मिठास बने
इस दीपावली लक्ष्मी जी आपसे इतने खुश हो के…
हर दिन, हर पल, हर लम्हा आपका हर काम बने

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं