दीपावली में दीपों का दीदार हो,और खुशियों की बौछार हो।
Pushpendra LPM
दीवाली या दीपावली हर साल मनाया जाने वाला एक हिंदू त्यौहार है। जिसे दीपोत्सव और रौशनी का त्यौहार भी कहते है। यह पर्व अंधकार पर प्रकाश, बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाता है। इस पोस्ट में हम दिवाली पर शायरी शेयर कर रहे है जिनका इस्तेमाल आप अपने दोस्तों, परिवारजनों और पसंदीदा लोगों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए कर सकते हैं। Diwali Shayari in Hindi 2019.
दिवाली एक पांच दिवसीय त्योहार है। इसे लाइट्स ऑफ फेस्टिवल भी कहा जाता है। यह भारतीय संस्कृति में सबसे महत्वपूर्ण त्यौहारों में से एक है। जिसे हिंदुओं, सिखों और जैन धर्म समेत कई धर्मों द्वारा मनाया जाता हैं। इस वर्ष दीवाली 27 October 2019 को मनाई जाएगी।
दीवाली क्यों मनाई जाती है? इसके पीछे कई कथाएं है। इस त्यौहार के दौरान घरों को मोमबत्तियों और रंगीन रौशनी से सजाते है। जिससे साफ़ पता चलता है की यह त्यौहार अँधेरे पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है। दिवाली पर पटाखे चलाये जाते है।
यहाँ हम दीवाली पर बधाई शायरी, (Diwali Shayari) सन्देश लेकर आये है जिनके माध्यम से आप अपने दोस्तों और सहयोगियों को दीपावली की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Diwali Mubarak Shayari in Hindi
पटाखों की आवाज से गूँज रहा संसार,
दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार।
दिवाली बधाई संदेश, पैगाम
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है।
Diwali Shayari in Hindi Font
दीप जलते रहे, मन से मन मिलते रहें,
गिले सिकबे सारे दिल से निकलते रहें,
सारे संसार में सुख शांति की प्रभात ले आये,
ये दीपों का त्यौहार खुशी की सौगात ले आये।
Diwali Ki Shubhkamnaye Shayari in Hindi
दीप जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमको याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी,
आप ऐसे ही दीपक की तरह जगमगाते रहें।
Diwali Wishes Shayari in Hindi
एक दुआ मांगते है हम अपने रब से,
चाहते है आपकी खुशी पुरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराये दिल-ओ-जान से।
Shubh Deepawali Shayari in Hindi
ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना,
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना,
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना,
ईद हो या दिवाली बस खुशियों से मनाना।
दिवाली की बधाई शायरी
आई आई दिवाली आई,
साथ में ढ़ेरों खुशियाँ लाई,
मौज मनाओ धूम मचाओ,
आप सबको दिवाली की बधाई।
हैप्पी दिवाली शायरी हिन्दी
घर-घर हो खुशहाली,
हर कोई मनाये दिवाली,
गले मिलकर सबको कहो,
हैप्पी दिवाली।
Diwali Wishing Shayari in Hindi
आप हमारे दिल में रहते है,
इसलिए आपकी इतनी परवाह करते है,
हम से पहले कोई विश ने कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले दिवाली विश करते हैं।
Diwali Badhai Shayari in Hindi
दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गुंजों से रोशन आसमान हो,
ऐसी आये झूमती गाती यह दिवाली,
हर तरफ खुशियों ही खुशियों का मौसम हो।
Diwali Ki Mubarak Baad Shayari
दिनों दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,
परिवार से बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा अपार धन की बौछार,
ऐसा हो आपका दिवाली का त्यौहार।
भुला कर शिकवे दिवाली खुशी से मनाए हम
अपने मन के मंदिर में उजाले भर के देखें हम,
सजा कर दीप खुशियों के रौशनी कर देखें हम,
चलो मिलजुल कर साथ सब मुस्कुराये हम,
भुला कर शिकवे इस मन के दिवाली खुशी से मनाये हम।
दिवाली की हार्दिक शुभकमनाएं कुबूल कीजिए
दीपावली के इस शुभ अवसर पर,
मेरी शुभकामनाएं कबूल कीजिये,
खुशी के इस माहोल में,
हमको भी शामिल कीजिये।
Lamp Shayari in Hindi
चलो आज फिर एक दीप जलाया जाये,
रूठे हुये को फिर मनाया जाये,
पोंछ कर आँखों में छीपी उदासी को,
जख्मों पर मलहम लगाया जाये।
2 line दिवाली पर शायरी
दिये के उजाले से सब अँधेरा दूर हो जाये,
दुआ है की जो चाहो वो खुशी मंजूर हो जाये।
Funny Diwali Shayari in Hindi
दिवाली की लाइट करे सबको डिलाइट,
पकड़ो मस्ती के फ्लाइट,
और धूम मचाओ ऑल नाईट।
Diwali Messages in Hindi
तमाम जहा जगमगाया,
फिर से त्यौहार रौशनी का आया,
कोई तुमको हमसे पहले ने दे दे बधाईयाँ,
इसलिए ये पैगाम हमने सबसे पहले भिजवाया।
Maa Laxmi Shayari Status in Hindi
दीपावली का यह पावन त्योहार,
आपके जीवन में खुशियाँ लाये अपार,
लक्ष्मी विराजमान हो आपके द्वार,
शुभकामनाएं आप हमारी करे स्वीकार।
2 Line Diwali Shayari in Hindi
दीपों की रोशनी पावन त्यौहार,
आपके लिए लाये खुशियाँ हजार।
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली
दीप से दीप जले तो हो दीपावली,
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली,
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत,
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली।
Jaise Diyabati Ka Rishta Hota Hai
Vaisa Rishta Bana Lete Hain
Ban Jaye Ek Duje Ke Liye
Aur Is Diwali Ko Khshiyo Se Saja Lete Hain
2019 के लिए दीपावली शायरी
दीयों की थाली सजा कर रखना,
घर को नया बनाकर रखना,
लक्ष्मी जी आएंगी द्वार आपके,
आप सारी तैयारी कर के रखना
Diye Ki Thali Saja Kar Rakhna
Ghar Ko Naya Banakr Rakhna
Lakshmi Ji Aayngi Dvar Aapke
Aap Sari Taiyari Kar Ke Rakhna
व्हात्सप्प दीपावली शायरी भेजें
आज से आपके यहाँ धन की बरसात हो,
माँ लक्ष्मी का वास हो,
संकटों का नाश हो हर दिल पर आपका राज़ हो,
उन्नति का सर पर ताज हो घर में शांति का वास हो
Aaj Se Aapke Yaha Dhan Ki Barsat Ho
Maa Lakshmi Ka Vas Ho
Sankto Ka Nash Ho Har Din Par Aapka Raj Ho
Unnati Ka Sar Par Taj Ho Ghar me Shanti Ka Vaas Ho
बेहद शानदार दीपावली शायरी 2019
अँधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आई दिवाली लेकर साथ,
अब आँखें खोलो, देखो एक मैसेज आया है,
दिवाली की शुभकामना साथ लाया है
“Happy Diwali”
Andhera Hua Dur Raat
Nayi Subah Aayi Diwali Lekar Sath
Aab Aakhe Kholo Dekho Ek Message Aaya Hai
Diwali Ki Shubhkamna Sath Laya Hai
“Happy Diwali”
एकदम नयी दिवाली शायरी 2017
दिनोदिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका दिवाली का त्यौहार
Dinodin Badhta Jaye Aapka Karobar
Parwar Me Bana Rahe Sneh aur Pyar
Hoti Rahe Sada Aap Par Dhan Ki Buchar
Aisa Ho Apnko Diwali Ka Tyohar
माँ लक्ष्मी दिवाली शायरी
कुमकुम भरे कदमों से आये लक्ष्मी जी आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपरमपार,
इस दिवाली पर माता लक्ष्मी जी,
आपकी सभी तमन्नाएँ करें स्वीकार.
“शुभ दीपावली”
Kumkum Bhare Kadmo Se Aaye Lakshmi Ji Aapke Dvar
Sukh Sampatti Mile Apako Aprampar
Is Diwali Par Mata Lakshmi Ji
Apaki Sabhi Tamannaye Kare Swikar
“Subh Deepawali”
दीपावली शायरी और 2017 मैसेज
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नयी खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूल इस दिवाली,
सबको प्यार से गले लगाना
!! शुभ दीपावली !!
Muskurate Hanste Deep Tum Jalana
Jivan Me Nayi Khushiyo Ko Lana
Dukh Dard Aapne Bhul Is Diwali
Sabko Pyar Se Gale Lagana
!! Subh Dipawali !!
दिवाली की बेहतरीन शायरी
डरती है उजाले से रात कितनी भी हो काली,
जलाकर प्रेम का दीपक मनाएं अपनी दिवाली
Darti Hai Ujale Se Raat Kitni Bhi Ho Kali,
Jalakar Prem Ka Deepak Manaye Aapni Diwali
पटाखों की आवाज़ से गूँज रहा संसार,
दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार!
“दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें”
Patakho Ki Aawaj Se Gunj Raha Sansar
Dipak Ki Raushni Aur Aapno Ka Pyar
Mubarak Ho Aapko Diwali Ka Tyohar!
“Diwali Ki Diwali Shubhkamnaye”
दीपावली पर्व पर शायरी
फुलझड़ी या फिरकी नहीं
इस बार खुशियो के दीपक जलाते है,
कुछ इस तरह इस बार ये दिवाली मानते है
जिंदगी को फिर से जी जाते है,
खोया हुआ वो अस्तिस्व अपना
फिर से ढूंढ़ लाते है,
अपनों को अपने होने का एहसास दिलाते है ,
चलो कुछ इस तरह
इस बार दिवाली मानते है।
Fuljhadi Ya Firki Nahi
Is Bar Khushiyo Ke Deepak Jalate Hai
Kuch Is Tarah Is Bar Ye Diwali Manate Hai
Jindgi Ko Fir Se Jite Hai
Khoya Hua Wo Astitav Aapna
Fir Se Dhudh Late Hai
Aapno Ko Apane Hone Aahsas Dilate Hai
Chalo Kuch Is Tarah
Is Bar Diwali Maante Hai
एक दीया गणेशजी के नाम का,
एक दीया लक्ष्मी जी के प्रसाद का,
एक दीया मेरी इस शुभकामना का,
सफलता रहे तुम्हारे साथ सदा!!
“शुभ दीपावली”
Ek Diya GaneshJi Ke Naam Ka
Ek Diya Lakshmi Ke Prasad Ka
Ek Diya Meri Is Shubhkamna Ka
Saflta Rahe Tumhare Sath Sada!
“Subh Deepawali”
पटाखों का शोर, फुलझड़ियो का प्रकाश
दीपक की रौशनी के बीच, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार
Patakho Ka Shor, Fuljhdiyo Ka Prakash
Deepak Ki Raushni Ke Bich, Apno Ka Pyar
Mubarak Ho Aapko Diwali Ka Tyohar
इस दिवाली जलाना हजारों दिये
खूब करना उजाला खुशी के लिए
एक कोने में एक दिया जलाना जरुर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए
हैप्पी दिवाली
Is Diwali Jalana Hajaro Diye
Khoob Karna Ujala Khushiyo Ke Liye
Ek Kone me Ek Diya Jalana Jarur
Jo Jale Umr Bhar Hamari Dost Ke Liye
Happy Diwali
दीपावली में दीपों
का दीदार हो,
और खुशियों की
बौछार हो।
शुभ दीपावली
Deepawali Me Dipo
Ka Didar Ho,
Aur Khushiyo Ki
Bauchar Ho…
Subh Deepawali
पल पल से बनता है एहसास
एहसास से बनता है विश्वास
विश्वास से बनते हैं रिश्ते
रिश्ते से बनता है कोई ख़ास
हैप्पी दिवाली
Pal Pal Se Banta Hai Ehasas,
Ehasas Se Banta Hai Vishavas
Vishavas Se Bante Hai Rishte
Rishte Se Banta Hai Koi Khaas
Wish you a Very Happy Diwali
दीप ही ज्योति का प्रथम तीर्थ है
कायम रहे इसका अर्थ, वरना व्यर्थ है
आशीषों की मधुर छांव इसे दे दीजिए
प्रार्थना-शुभकामना हमारी ले लीजिए
सुख आये शांति आये आपके जीवन में,
समृधि आये खुशियां आये आपके जीवन में,
रहो आप हर परेशानी से दूर और
इस दीवाली लक्ष्मी आये आपके जीवन में
https://shayarilpm.blogspot.com/2019/10/happy-diwali-shayari-in-hindia-and.html
होगी रौशनी और सजेगे घर और बाजार
मिल कर गले एक दूजे के बनायेगे खुशियों का त्यौहार,
देखो आ रही है दिवाली
हा जी आ रही है दिवाली हो जाओ तैयार
https://shayarilpm.blogspot.com/2019/10/diwali-shayari-in-hindi-2019-latest.html