Love, sad Shayari image, wallpaper
Shayari (शायरी), a beautiful musical form of poetry, allows a
person to express deep emotions through few words. It conveys emotions in all
its forms through rhythmic words. Read the latest Shero-Shayari collection of
all new Hindi Shayari, Image Shayari DP, Greetings and Hindi status for
Whatsapp & Facebook. We have posted these Shayari in simple and easy to
understand language. By Shayarilpm
![]() |
लगता है मैं भूल चुका हूँ मुस्कुराने का हुनर…
कोशिश जब भी करता हूँ आँसू निकल आते हैं..! |
![]() |
नादानी की हद है जरा देखो तो उन्हें,
मुझे खो कर वो मेरे जैसा ढूढ़ रहे हैं । |
![]() |
तुम ना लगा पाओगे अंदाजा मेरी तबाही का,
तुमने देखा ही कहाँ है मुझको शाम के बाद । |
![]() |
वो रो रो कर कहती रही मुझे नफरत है तुमसे,
मगर एक सवाल आज भी परेशान किये हुए है, की अगर नफरत ही थी तो वो इतना रोई क्यों ??? |
![]() |
जिंदगी यूं ही बहुत कम है मोहब्बत के लिए,
रूठ कर वक़्त गवाने की ज़रुरत क्या है ! |
![]() |
कहा से तलाश करोगी मेरे जैसा सख्श…
जो तुम्हारे सितम भी सहे और तुमसे मोहब्बत भी करे… |
![]() |
किसी को इतना न चाहो कि भुला न सको ,
यहाँ मिज़ाज़ बदलते है मौसम की तरह …. |
![]() |
बहुत शौक था हमे भी दिल लगाने का ,
शौक शौक में जिंदगी बरबाद कर बैठे…. |
![]() |
टूट जायेगी तुम्हारी जिद्द की आदत उस दिन ,
जब पता चलेगा की याद करने वाला अब याद बन गया है…. Shayari love |
![]() |
तड़प के देख किसी की चाहत में ,
तो पता चले के इंतज़ार क्या होता है , यु मिल जाए अगर कोई बिना तड़प के , तो कैसे पता चले के प्यार क्या होता है…. |
![]() |
उसकी बाँहों में सोने का अभी तक शौक है मुझको,
मोहब्बत में उजड़ कर भी मेरी आदत नहीं बदली … |
![]() |
रोज़ ख्वाबों में जीते हैं वो जिंदगी ,
जो तेरे साथ हक़ीक़त में सोची थी कभी …. |
![]() |
तू ये मत सोचना तुझसे जुड़ा हो के हम सुकून से सोते है ,
तुझे क्या पता तेरी तस्वीर को रखके हम कितना रोते हैं …. |
![]() |
आइना भी भला कब किसको सच बता पाया है ,
जब देखा दायाँ तो , बायाँ ही नज़र आया है… |
![]() |
रोज़ रोते हैं तेरी याद में कुछ तो बोलो ,
मेरे अश्कों को ही थोड़ा सा सहारा दे दो …. |
![]() |
अपनी ही मोहब्बत से मुकरना पड़ा मुझे ,
जब देखा उसे रोता किसी और के लिए … |
![]() |
कोई ख़्वाब भी देखें तो किस तरह देखे ,
याद फिर आ गया है बिखरना दिल का …. |
![]() |
मेरी वफ़ा की कदर ना की ,
अपनी पसंद पे तो ऐतबार किया होता, सुना है वो उसकी भी ना हुई , मुझे छोड़ दिया था उसे तो अपना लिया होता |
![]() |
![]() |
![]() |
हम पर जो गुजरी है, तुम क्या सुन पाओगे,
नाजुक सा दिल रखते हो, रोने लग जाओगे |
![]() |
Love Shayari |
Comments
Post a Comment