love shayari inage || Love, sad Shayari image, wallpaper

Love, sad Shayari image, wallpaper 

Shayari (शायरी), a beautiful musical form of poetry, allows a person to express deep emotions through few words. It conveys emotions in all its forms through rhythmic words. Read the latest Shero-Shayari collection of all new Hindi Shayari, Image Shayari DP, Greetings and Hindi status for Whatsapp & Facebook. We have posted these Shayari in simple and easy to understand language. By Shayarilpm



लगता है मैं भूल चुका हूँ मुस्कुराने  का हुनर
कोशिश जब भी करता हूँ आँसू  निकल आते हैं..!


नादानी की हद है जरा देखो तो उन्हें,
मुझे खो कर वो मेरे जैसा ढूढ़ रहे हैं

तुम ना लगा पाओगे अंदाजा मेरी तबाही का,
तुमने देखा ही कहाँ है मुझको शाम के बाद


वो रो रो कर कहती रही मुझे नफरत है तुमसे
मगर एक सवाल आज भी परेशान किये हुए है
की अगर नफरत ही थी तो वो इतना रोई क्यों ???

जिंदगी यूं ही बहुत कम है मोहब्बत के लिए
रूठ कर वक़्त गवाने की ज़रुरत क्या है !

कहा से तलाश करोगी मेरे जैसा सख्श
जो तुम्हारे सितम भी सहे और तुमसे मोहब्बत भी करे


किसी को इतना चाहो कि  भुला सको ,
यहाँ मिज़ाज़ बदलते है मौसम की तरह ….

बहुत शौक था हमे भी दिल लगाने का
शौक शौक में जिंदगी बरबाद कर बैठे….  

टूट जायेगी तुम्हारी जिद्द की आदत उस दिन ,
जब पता चलेगा की याद करने वाला 
अब याद बन गया है….
Shayari love


तड़प के देख किसी की चाहत में ,
तो पता चले के इंतज़ार क्या होता है ,
यु मिल जाए अगर कोई बिना तड़प के ,
तो कैसे पता चले के प्यार क्या होता है….

उसकी बाँहों में सोने का अभी तक शौक है मुझको,
मोहब्बत में उजड़ कर भी मेरी आदत नहीं बदली

रोज़ ख्वाबों  में जीते हैं वो जिंदगी ,
जो तेरे साथ हक़ीक़त में सोची थी कभी ….
Love shayari 

तू ये मत सोचना तुझसे जुड़ा हो के हम सुकून से सोते है
तुझे क्या पता तेरी तस्वीर को रखके हम कितना रोते हैं  ….

आइना भी भला कब किसको सच बता पाया है
जब देखा दायाँ तो
बायाँ ही नज़र आया है

रोज़ रोते हैं तेरी याद में कुछ तो बोलो ,
मेरे अश्कों को ही थोड़ा सा सहारा दे दो ….

अपनी ही मोहब्बत से मुकरना पड़ा मुझे ,
जब देखा उसे रोता किसी और के लिए


कोई ख़्वाब भी देखें तो किस तरह देखे ,
याद फिर गया है बिखरना दिल का ….


मेरी वफ़ा की कदर ना की ,
अपनी पसंद पे तो ऐतबार किया होता,
सुना है वो उसकी भी ना हुई ,
मुझे छोड़ दिया था उसे तो अपना लिया होता 

बहुत अजीब सिलसिले है *मोहब्बत
***इश्क़ में***
कोई वफ़ा के लिए रोया तो 
कोई वफ़ा करके रोया 

हर पल साथ रहना नहीं 
बल्कि 
हर पल एक दूसरे को महसूस करना ही True Love है 

हम पर जो गुजरी है, तुम क्या सुन पाओगे,
नाजुक सा दिल रखते हो, रोने लग जाओगे 

Love Shayari

Comments